बिग बॉस का 16वां सीजन अब खत्म होने की कगार में है। ऐसे में शो में ठहरे 5 कंटेस्टेंट हैं जो कि अर्चना गौतम शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, और शालीन भनोट है। इन कंटेस्टेंट में ट्रॉफी को जीतने के लिए जंग जारी है। इन कंटेंस्टेंट में कौन जीतेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। शो का फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है, जिसमें शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच काफी जंग जारी है
संघर्षों से जीतकर आगे बढ़ाना सीखा है अर्चना ने
आपको बता दें अर्चना गोतम एक संघर्षसील और आत्मविश्वासी महिला है इसने कभी हार नहीं माना संघर्षों से भरा रहा उनका बचपन छोटे से गांव से मुंबई तक का सफ़र आसान नहीं था अर्चना के
लिए..
कभी उसने सायकल से ढोया तो कभी छोटे मोटी नौकरी कर अपने घर के खर्चे चलाये संघर्षों का दौर चलता रहा पर उसने कभी अपने सपनों को पीछे नहीं छोड़ा मॉडलिंग और एक्टिंग करते करते एक वक़्त ऐसा आया की ये एक निजी एल्बम कंपनी ने उसे बतौर अपने गाने में हीरोइन बनाने का मौक़ा दिया और वो दुबई पहुँच गई और वहाँ उसने अपना गाना बनाया पर रिलीज़ के कुछ ही दिनों में कोरोना जैसी महामारी आ गई वो गाना रिलीज़ नहीं हो पाया फिर अर्चना के दिन संघर्ष भरे आ गए कोई काम नहीं सामने घर की जवाबदारी लेकिन अर्चना एक फाइटर की तरह लड़ती रही उसने कभी हार नहीं माना , फिर दिन उसको पता चला छोटे भाई को कैंसर हो गया लेकिन अर्चना तो फाइटर है ना उसने अपने भाई के कैंसर जैसी बीमारी को हरा दिया फिर आये संघर्ष के दिन big boss में जाने के लिये संघर्ष करते करते उसकी एंट्री भी हो गई बिग बॉस में लेकिन उसका संघर्ष यहाँ ख़त्म नहीं होता उसको पड़ियंत्र कर के अन्दर में मजबूर कर दिये के वो ग़लत कदम उठाए और बहार हो जाए वो बहार भी हुई लेकिन पॉब्लिक डिमांड और अर्चना का बिग बॉस में बिंदास रवैया उसे फिर से वापस बिग बॉस के घर में एंट्री मिली ,तीसरी आँख ने उस संघर्ष सील लड़की की अवाज सुनी और सच सामने आया और वो आज टॉप 5 में पहुँच गई …