विपक्ष के भारी विरोध और सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ के बीच सरकार ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ (Cow Hug Day) के तौर पर मनाए जाने की अपील वापस ले ली है।
Read more : 15-18 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन, CoWin पर आज से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एसके दत्ता ने एक बयान में कहा, ‘सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने के लिए जारी की गई अपील वापस ले ली जाती है.’ मालूम हो कि पशु कल्याण बोर्ड ने काउ हग डे’ मनाने की अपनी अपील में कहा था कि ‘पश्चिम संस्कृति की प्रगति’ के कारण वैदिक परंपराएं ‘विलुप्त होने के कगार’ पर हैं और ‘पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को लगभग भुला दिया गया।
काउ हग डे मनाने की अपील के बाद से सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी
दरअसल ,14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप मनाया जाता है। इस दिन काउ हग डे मनाने की अपील के बाद से सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जता रहे थे, वहीं कुछ इस अपील का समर्थन कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इस अपील को लेकर सैकड़ों मीम्स और जोक्स भी बने।