अभनपुर। CRIME NEWS : अंतर्गत ग्राम खोरपा के उपसरपंच रामसिंग साहु का कुछ अज्ञात लोगो ने 23 जनवरी की रात में कोलर चौक पर रास्ता रोककर अपहरण कर छाछानदपरी ले जाया गया था। जहा उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दिया गया। उसे झूठे केस में फसाने मुजगहन थाना ले जाया गया। वहाँ दोनो पक्षों में समझौता होकर वहा से रवाना हुए जिस मामले की शिकायत रामसिंग ने अभनपुर थाने में दर्ज़ कराई थी। पुलिस ने जांच में घटना को सही पाते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दिपेश बंजारे, प्रवीण बंजारे , जसवंत साहु, सोम गिलहरे, सूरज आडिल्य, देवेंद्र कुर्रे, दीपक भारती को न्यायालय पेश करने भेजा गया है। और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। साथ ही तीन बाइक भी मिली है जिससे अपहरण की घटाना को अंजाम दिया गया था।
उपसरपंच द्वारा शिकायत दर्ज किया था कि दुनक 23 तारीक को रात्रि 10 बजे अपने घर से मोटर साइकल से घर से अकेला ग्राम कोलर शिव काम में जा रहा था। तब अज्ञात मोटर साइकल सवारों द्वार कोलर चौक के पास रोड पर जबरन अपने मोटर साइकल से रास्ता रोककर रुकने पर सभी मारपीट किए तब बचने के लिऐ पास के पेट्रोल पंप में गाय तो अज्ञात आरोपी लोग इसके मोटर साइकल डिक्की में कुछ पोटली समान डालकर मुजगहन थाना ले गए। थाने में पाता चला झूठा गांजा का आरोप लगा रहे है तब दोनों पक्षों में कार्रवाई नहीं हुआ। समझौता हुए गाव का जसवंत साहु घटना के पूर्व घटना स्थल से बाईक से निकला था मारपीट करने वाले उसके साथी होना का शक हुआ। पुलिस को शिकायत प्राप्त होने पर जांच पर अज्ञात 10 से 15 अरीपी द्वार प्रार्थी को अपहरण कर पाए जाने से थाने में 57/23 धारा 341,323,365,147,506,120 बी भादवी कायम कर विवेचना में लाया गया आरोपियों से पूछताछ मे स्वीकार किए इनके प्रार्थी से एसडीएम कार्यालय में पहचान किया गया जहां पीड़ित उपसरपंच ने सबकी पहचान की है। जानकारी मिली है की पुरानी रंजिश पर बदला लेने की नियत से जसवंत साहु ने इस घटना को साथियों के साथदिया था।