रायपुर। CRIME NEWS : क्रिप्टो करेंसी एप तैयार कर ठगी करने वाले तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन्हें बेंगलुरु सहित साउथ के अन्य राज्यों से पकड़े है। आरोपित लोगों को केवल छह महीने में दोगुनी रकम देने का झांसा देकर ठगी की थी। एसएसपी ने पुरे मामले का खुलासा किया है।
एप तैयार कर कारोबारियों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को झांसा देने राजधानी के बड़े होटलों में वर्कशाप के नाम पर पार्टी आयोजित करते थे। वहां फर्जी प्लानिंग बताकर क्रिप्टो करेंसी एप से छह माह में रकम डबल होने की बात कह कर पैसे निवेश करवाते थे। जिले के पुरानी बस्ती और आरंग थाने में मामला दर्ज है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनो आरोपी प्रकाश रेड्डी, एस भूपति और इमरान बाषा को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में और प्रार्थी सामने भी आएंगे।
बता दें कि, क्रिप्टो करेंसी कम्पनी के नाम पर गिरोह लोगों को 300 दिनों में रकम तीन गुना करने का लालच देकर ठगी करते थे. ऐसे में पीड़ित और उसके साथी ने पुलिस से 13 लाख 13 हजार रुपये ठगी करने की शिकायत की, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने गिरोह के कम्पनी का सदस्य इमरान बाशा. एम. को कोयम्बटूर तमिलनाडू से गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़े- CRIME NEWS : अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 3 पुरुष समेत दो महिला तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है. घटना में संलिप्त अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी कर पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।