मध्य अफ्रीका( africa) देश इक्वेटोरियल गिनी में एक अज्ञात बीमारी फैल रही है। इससे अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत( death) हो चुकी है। संक्रमण के डर से 200 लोगों को क्वारंटाइन भी किया गया है।
Read more : एनसीबी ने अफ्रीकी महिला को एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार….9 करोड़ की हेरोइन बरामद
रिपोर्ट के मुताबिक, यह संक्रमण एक रक्तस्त्रावी बुखार है। इसमें मरीज को पहले नाक से खून आता है, फिर बुखार, जोड़ों में दर्द और शरीर में दर्द होता है। कुछ ही घंटों बाद मरीज की मौत हो जाती है।
WHO ने जांच शुरू की
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इक्वेटोरियल गिनी में फैले अज्ञात संक्रमण की जांच शुरू कर दी है। WHO के स्पोक्सपर्सन ने बताया की हेल्थ एजेंसी( health agency) भी सैंपल्स की टेस्टिंग कर रही है।
कुछ दिन पहले एक ही अंतिम संस्कार समारोह में शामिल हुए
अयाकाबा ने बताया कि संक्रमण से जिन लोगों की मौत हुई है, वे सभी कुछ दिन पहले एक ही अंतिम संस्कार समारोह में शामिल हुए थे। इस बीमारी की वजह का पता लगाने के लिए मरीजों के सैंपल्स पड़ोसी देश गैबॉन भेजे जा रहे हैं।