गुजरात। High Court : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को गुजरात हाईकोर्ट की सबसे सीनियर जज जस्टिस सोनिया गोकानी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. गुजरात के मौजूदा चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम की सिफारिश में गोकानी का नाम है। गोकानी गुजरात हाईकोर्ट के पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी। राज्य के इतिहास में किसी भी महिला जज को इस पद पर पहुंचने का मौका नहीं मिला। जस्टिस सोनिया जी गोकानी काफी सख्त और तेजतर्रार न्यायाधीश मानी जाती हैं। मूलरूप से जामनगर से ताल्लुक रखने वाली गोकानी 15 दिनों तक इस पद पर रहेंगी। गुजरात के मौजूदा चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। वे 12 अक्टूबर, 2021 में गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे। जस्टिस गोकानी 25 फरवरी को रिटायर हो जाएंगी. बता दें उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 साल की उम्र में और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश 65 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं.
आतंकवाद से जुड़े मामलों में कड़े फैसले सुनाए
जस्टिस गोकानी में डिस्ट्रिक्ट जज बनी थीं. 17 फरवरी, 2011 को उन्हें हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया था. बतौर हाई कोर्ट जज कई ऐतिहासिक फैसले दे चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 2003 से 2008 के बीच आतंकवाद से जुड़े मामलों में कड़े फैसले सुनाए थे. कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन कोर्ट के संचालन में खुद अपने फैसले टाइप करती थीं.
जस्टिस गोकानी गुजरात राज्य की न्यायिक सेवा से आती हैं. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 9 फरवरी को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर उनके नाम की सिफारिश की थी. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 9 फरवरी को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर उनके नाम की सिफारिश की थी।