मान्यता के मुताबिक शनिवार( saturday) का दिन शनिदेव का होता है। शास्त्रों में शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है। नाराज होने से राजा को रंक बना देते हैं तो खुश होने पर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। शनिदेव( shanidev) को खुश करना आसान नहीं हैं।
Read more : Shukrawar Upay:धन धान्य की होगी बढ़ोत्तरी, आज करें ये अचूक उपाय, चमकेगी किस्मत
अगर आप अपने जीवन में आ रहे कष्टों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शनिवार को सूर्यास्त के बाद पीपल ( pipal)के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ध्यान रखें कि पीपल के पेड़ के नीचे आटे का चौमुखी दीपक जलाना बेहद ही लाभकारी साबित होता है।
मान्यता है कि शनिवार के दिन कुत्ते( dog) की सेवा करने से भी भगवान शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसलिए शनिवार के दिन काले रंग को कुत्ते को सरसों( sarso) के तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलानी चाहिए. इससे मनुष्य की कुंडली में मौजूद राहु-केतु दोष भी समाप्त होते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शनिदेव ( god shanidev) लोबान अति प्रिय है और इसलिए शनिवार की रात को घर में लोबान जलाएं. कहते हैं कि इसे धुएं के साथ घर में मौजूद सारी नकारात्मकता बाहर चली जाती है और घर के लोगों की सेहत भी बेहतर होती है।