विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्किये में लापता हुए 35 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है। दूतावास ने कहा कि मृत व्यक्ति की पहचान व्यवसायी विजय कुमार के रूप में हुई है। मृतक पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का रहने वाला है।
पौड़ी गढ़वाल के विजय कुमार और बेंगलुरु की एक कंपनी के एक कर्मचारी को तुर्किये के पूर्वी अनातोलिया क्षेत्र के मालट्या में एक चार सितारा अवसर होटल( hotel) में रखा गया था। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की कि कुमार की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि जब सोमवार तड़के शहर में भूकंप आया तो कुमार 24 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के एक कमरे में सो रहे थे।
अब तक 25 हजार से ज्यादा शवों को बरामद
तुर्किये और सिरिया में आए बिनाशकारी भूकंप से लगभग हजारों की मौत हो चुकी है। जैसे-जैसे अब तक 25 हजार से ज्यादा शवों को बरामद किया जा चुका है। माना जा रहा है कि रेस्क्यू अभियान के साथ मौतों की संख्या बढ़ सकती है।