रायपुर।Web Series Shooting in CG: छत्तीसगढ़ में एक और बड़े बैनर की वेबसीरीज शूट होने जा रही है। मशहूर फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा इसे डायरेक्ट करेंगे। ये वेबसीरीज आपातकाल पर बेस्ड( based) होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( CM bhupesh baghel) के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया कि इस वेबसीरीज का बड़ा पार्ट छत्तीसगढ़ में शूट किया जाएगा। इसके लिए प्रोडक्शन हाउस की टीम ने प्रदेश के कुछ शहरों में लोकेशंस भी देखी हैं। टीम ने लोकेशंस को तय किया है। मार्च में शूटिंग शुरू हो सकती है।
इंदिरा गांधी( indira gandhi) का चुनाव निरस्त कर 6 साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध
आपातकाल की जड़ें 1971 में हुए लोकसभा चुनाव से जुड़ी हुई हैं, जब इंदिरा गांधी ने रायबरेली सीट से राजनारायण को हराया था। लेकिन राजनारायण ने हार नहीं मानी और चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में फैसले को चैलेंज किया। 12 जून, 1975 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा ने इंदिरा गांधी का चुनाव निरस्त कर 6 साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया। 18 जनवरी 1977 को इंदिरा ने अचानक ही मार्च में लोकसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया। 16 मार्च को हुए चुनाव में इंदिरा और संजय दोनों हार गए।
अक्षय कुमार भी अपनी अपकमिंग मूवी ( upcoming) शूटिंग के लिए रायगढ़ आए
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस रायपुर और आस-पास के हिस्सों में ही अपनी वेबसीरीज मिसेस फलानी की शूटिंग कर रही हैं। पिछले साल अक्टूबर के महीने में अक्षय कुमार भी अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग के लिए रायगढ़ आए थे।