श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाने वाला विशेष विमान 17 फरवरी की शाम को जोहान्सबर्ग से उड़ान भरेगाए,जो 18 फरवरी की सुबह ग्वालियर हवाइ अड्डे पर उतरेगा। इसके बाद चीतों को सेना के चॉपर्स के माध्यम से ग्वालियर से कूनो में लाया जाएगा।
चीतों को लाने वाला विशेष विमान 16 फरवरी को भारत से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगा। जिसके बाद ये विमान दक्षिण अफ्रीका के शहर जोहान्सबर्ग से 7 हजार 929 किलोमीटर का हवाईसफर तय करते हुए सीधे ग्वालियर लैंड करेगा। दक्षिण अफ्रीका से पहली खेप में 12 चीते ;5 नर और 7 मादाद्ध लाए जाने हैं। जिसके लिए 18 फरवरी की तारीख तय हो गई है। यही वजह है कि कूनो में भी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया हैए वहीं पूर्व में बने हेलीपेड की सफाई आदि का कार्य भी पूर्ण हो गया है।