रायगढ़। CG NEWS : अब महिलाएं भी हो रही सशक्त। इसी कड़ी में रामभाटा स्थित युवा स्वरोजगार केंद्र में विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति के द्वारा संचालित है। करीबन 90 महिलाओं की उपस्थिति में आज विभिन्न महिला उद्यमिता संबंधित कार्यक्रम रखा गया। युवा स्वरोजगार केंद्र में वर्तमान में भारत सरकार के सूक्ष्म एवं लघु मंत्रालय एमएसएमई के द्वारा लगभग 25 महिलाओं को 1 महीने का नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण करवाया जा रहा है।
इसके अलावा नाबर्ड के एमईडीपी योजना तहत लगभग 60 महिलाओं को ब्यूटीशियन व मॉक वह ब्रूम मेकिंग प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है आज रायगढ़ के नाबार्ड से डीडीएम तपन शेट्टी कि उपस्थिति में प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 60 महिलाओं को सर्टिफिकेट डिसटीब्यूशन किया गया। महिलाओं ने आगे बढ़कर स्वयं से उत्साहित होकर प्रशिक्षण के विषय तथा आगे बढ़कर संबंधित क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा जाहिर की। वे सभी उक्त कार्यक्रम के लिए संस्था व नाबार्ड के अधिकारी को धन्यवाद दिया। इन सभी महिलाओं को सर्टिफिकेट के साथ-साथ स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है विजयलक्ष्मी समाज कल्याण समिति के द्वारा युवा स्वरोजगार केंद्र में निरंतर महिलाओं को आजीविका मूलक प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त असंख्य महिलाएं आज रायगढ़ जिले के विभिन्न इलाकों में स्वरोजगार को अपनाकर कार्य कर रही हैं।