रायगढ़। CRIME NEWS : जिले में गत दिनों साइबर सेल पुलिस ने उड़ीसा क्षेत्र का एक आदतन बाइक चोर पिंटू महकुल उर्फ उड़िया रायगढ़ के चक्रधरनगर क्षेत्र में देखा गया है। चक्रधरनगर थाना प्रभारी ने संदेही पिंटू पतासाजी करने का निर्देश दिया। कल शाम बोईरदादर चौक में संदेही को यूनिकार्न बाइक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम पिंटू महकुल उर्फ उड़िया वर्तमान में कलमीडीपा कोतरा रोड़ किराया मकान में रहना बताया। आरोपी का मूल निवास ग्राम भुक्ता साल्हेपाली थाना आम्बाभौना जिला बरगढ़ उड़ीसा बताया। आरोपी से पूछताछ करने पर यह जानकारी निकलकर सामने आया कि आरोपी रायगढ़ से चोरी की गई बाइक को ओड़िसा में और उड़ीसा से बाइक चोरी कर रायगढ़ में खपा बताया।
जब्त सामग्री-
आरोपी ने चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से करीब 20- 22 दिन पहले कवरकुंडा धर्मशाला से 1 नग मोटरसाइकिल यूनिकान को एवं एक बैग चोरी किया था। बैग के अंदर एक नग मोबाइल तथा वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एवं अन्य कागजात था। बैग से मोबाइल सेट को निकालकर बैग और कागजात को जला दिया। अन्य चोरियों के संबंध में भी आरोपी बताया कि करीब 3- 4 माह पहले कमला नेहरू पार्क चक्रधरनगर चौक से 02 मोटरसाइकिल और बोईरदादर चौक से 01 मोटरसासकल चोरी किया है। अलग-अलग दिन कमला नेहरू पार्क से 4 नग मोबाइल सेट चोरी किया है। चोरी की 3 नग मोटरसाइकिल को इंदिरा विहार के पास जंगल में छुपा कर रखा है। मोबाइल सेट को कलमीडिया अपने किराए के मकान में रखा है। खुलासे के बाद आरोपी से कुल 4 मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी से जप्त यूनिकार्न बाइक और एक मोबाइल को थाना चक्रधरनगर के पंजीबद्ध अपराध में तथा शेष तीन मोटर सायकल और 03 मोबाइल के संबंध में धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।