दुर्ग। CRIME NEWS : पुलिस ने शहर के युवाओं को नशे के जाल में फंसाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों से भारी मात्रा में नशे का सामान जिसमें कैप्शूल से लेकर अन्य सामान जब्त किया गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कार व मोटर साइकिल भी जब्त की है।आरोपियों के खिलाफ धारा 22 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। खास बात यह है कि तीनों शातिर नशे की दवाइयां कुरियर कंपनी से मंगाते थे।
जब्त सामान-
आपको बता दें कि, दुर्ग पुलिस काफी समय से नशे का अवैध व्यापार करने वालों पर नजर रखे हुई थी। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में विशेष सूत्रों से पुलिस को पता चाला कि सेक्टर 7 निवासी मोनू सरदार उर्फ विजय गिल नशीली दवाओं का व्यापार करता है और भारी मात्रा में नशीली दवा युवाओं के बीच खपा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मोनू सरदार को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-7 भिलाई ओव्हर ब्रिज के गार्डन पास एक कार एवं बुलेट मोटर सायकल में कुछ लड़के नशीली दवाइयां बेचने ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलने पर भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में बैठे तीन युवकों को हिरासत में लिया। वहीं मोनू सरदार मिला जो नशे का कारोबार करता है। मोनू सरदार के साथ पुलिस ने अंकुश कुमार व शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया।
नशीली दवाइयों को वे कुरियर के माध्यम से मंगाते थे। तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कुल 9,600 नग नशीली कैप्सूल स्पास दांकेन प्लस जिसकी कीमती 70,000 जब्त किया गया। साथ ही 18,920 रुपए नगद एक कार व बुलेट मोटर सायकल एवं मोबाइल जब्त किया गया। आरोपी अंकुश कुमार अपने आप को वेटनरी डॉक्टर बताता है।