गरियाबंद / राजिम माघी पुन्नी मेला परिसर में विभागीय कार्यक्रम के तहत 13 फरवरी को युवा मितान क्लब का सम्मेलन किया जायेगा। दोपहर 12 बजे से आयोजि इस कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव युवा मितान क्लब की शुरूआत की गई। इसका उद्देश्य राज्य की युवा प्रतिभाओं को तरासना, उन्हें संगठित करते हुए मंच प्रदान करना तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करना है। राजीव युवा मितान क्लब का ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में गठन किया गया है। गरियाबंद जिले में गठित क्लबों की संख्या 316 है। जिसमें गरियाबंद अनुविभाग में 62, छुरा में 58, राजिम में 68, मैनपुर में 74 तथा देवभोग में 54 राजीव युवा मितान क्लब शामिल है।