राजिम। Maghi Punni Fair : माघी पुन्नी मेला में रविवार को नदी मंच क्रमांक 2 और 3 पर लोक संस्कृति देखने को मिला। बड़ी संख्या में दर्शक बैठे रहे। फणिकेश्वर नाथ शा. महाविद्यालय फिंगेश्वर के इंडियन यूथ रेड़क्रास सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में बेहतर एवं स्वच्छ के लिए युवा विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम दिया गया। इसके अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक समस्याओं पर लोकनाट्य और नुक्कड नाटक मेले में आएँ दर्शनार्थियों को जागरूक किया गया।
कॉलेज के 55 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी देवादास बंजारे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी रितेश गोलछा, महेन्द्र भारद्वाज के निर्देशन में शानदार प्रस्तुति हुई। स्वयंसेवकों में दलनायक चितेश्वर साहू, दलनायिका भारती साहू, अम्बिका यादव, यामिनी निषाद, खुमेश्वर साहू, झूमेश कुमार, नेहा साहू, मनीषा साहू आदि थे। बांसकुण्डा महासमुंद के पुरूषोत्तम यादव ने राउत नाचा पर प्रस्तुति देकर मंच के सिरमौर बने रहे। प्राचीन लोक वाद्य यंत्र निसान, कुडुंगी, दफड़ा, मोहरी, गुदुम, के धुन पर नृत्य की अनोखी छाप छोड़ी। कठौली के प्रशांत सोनवानी ने रामायण की प्रस्तुति दी। दुतकैया के उत्तम साहू ने लोकनृत्य, चरमुड़िया कुरूद के अभिषेक कुमार ने फाग मंडली के द्वारा होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। राजिम के जगन्नाथ पटेल ने जसगीत तथा भवानीपुर बलौदाबाजार के सुनीता साहू ने पंडवानी की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन मनोज सेन, दुर्गेश तिवारी, महेन्द्र पंत ने किया।