जशपुर।कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले के अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड अंतर्गत परिधि में लाने हेतु आज से 31 मार्च 2023 तक ग्रामवार शिविर आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
Read more : CG News : मुख्यमंत्री बघेल आज कोरिया और जशपुर जिले के दौरे पर, विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन
उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड( kisan credit card) परिपूर्णता अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन के समस्त संबंधित राजस्व, कृषि, पंचायत, सहकारिता, पशुपालन, मछली पालन, उद्यान विभाग, वित्तीय संस्थाएं आपसी समन्वय स्थापित कर विशेष शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की परिधि में लाने के लिए कहा है। साथ ही अभियान अंतर्गत तैयार किए गए दैनिक प्रगति प्रतिवेदन उप संचालक कृषि को प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
किसानों को संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित होने के लिए सूचना
ग्रामवार किसान क्रेडिट कार्ड ( credit card)परिपूर्णता शिविर कार्यक्रम हेतु विशेष शिविर आयोजन कर राजस्व, पंचायत, कृषि विभाग के समस्त मैदानी अमले, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रा.कृ.वि. अधिकारी, पटवारी, सरपंच व सचिव समिति के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों से अधिक संख्या में किसानों को संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज सहित उपस्थित होने के लिए सूचना( information) देगें।