क्या आपकी नई नई शादी हुई है तो 2 लाख 50 हजार रुपये मिल सकते हैं. जी, हां आप हम आपको एक ऐसी योजना( scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके तहत आप ये अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के सांसद या विधायक के पास जाना होगा, तो चलिए जानते हैं
Read morr : Chief Minister Mitan Scheme : घर बैठे जरूरी दस्तावेज प्राप्त करने 62 हजार लोगों ने कराया अपाइंटमेंट बुक
इस स्कीम में उन्हीं लोगों के आवेदन स्वीकार किए जाते हैं. जो जनरल कैटेगरी( category) के पुरुष होते हैं और अगर वे किसी दलित समुदाय की लड़की से शादी करते हैं तो उन्हें इस योजना का फायदा( benefit) मिलता है. इस तरह आप समझ सकते हैं कि इस योजना में बहुत जरूरी है कि लड़का और लड़की एक ही जाति के नहीं होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन ( how to apply)
इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको जिला प्रशासन कार्यालय में आवदेन करना होगा. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस आवेदन को पूरा भरने के बाद कार्यालय में जमा करें. जिला प्रशासन इस आवेदन को डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के पास भेज देगा।
आप इसके अलावा अपने क्षेत्र के विधायक या सांसद के पास भी अप्लाई( apply) कर सकते हैं।
इन्हें मिलेगा फायदा ( benefit)
इस योजना का फायदा उन्हीं लोगों को मिलता है जो पहली बार शादी कर रहे हैं. अगर कोई दूसरी शादी करता है तो उन्हें इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा।