मुंबई : WPL 2023 Auction : महिला प्रीमियर लीग के लिए आज सोमवार को हो रहे ऑक्शन में कुल 448 खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है। इस ऑक्शन में खिलाड़ियों को करोड़ों की बोली लगाकर खरीदा जा रहा है। ऑक्शन में कुल पांच टीमों के बीच बोली लगाई जा रही है। दिल्ली की टीम ने इस ऑक्शन में कुछ बड़े दाव खेलते हुए कई स्टार खिलाड़ियों पर पैसो की बरसात कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : WPL Auction : RCB ने स्मृति पर खेला तगड़ा दाव, लगाई 3.4 करोड़ की बोली
Delhi Capitals ने इन खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल
मुंबई में हो रहे महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी के पहले दो सेटों में एक भी खिलाड़ी को नहीं खरीदा। लेकिन तीसरे सेट में, उन्होंने कुछ टॉप खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया। दिल्ली ने दुनिया के टॉप बल्लेबाजों को अपनी टीम में शामिल कर लिया। इनमें सबसे बड़े नाम जेमिमा रोड्रिग्स, (Jemima Rodrigues), शेफाली वर्मा (Shefali Verma) और ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (Meg Lanning) का है। दिल्ली ने जेमिमा रोड्रिग्स को 2.2 करोड़, शेफाली वर्मा को 2 करोड़ और मेग लैनिंग को 1.1 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है।
इस ऑक्शन में टीम इंडिया की आलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.5 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया। इंग्लैंड की उप-कप्तान नट साइवर-ब्रंट को एमआई ने 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम शामिल किया।