बालोद। ACCIDENT NEWS : जिले में बड़ी दुर्घटना हुई है वहां टंकी का निर्माण किया जा रहा है टंकी निर्माण के दौरान एक मजदूर की 50 फीट की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत. बिना सुरक्षा उपकरण के मजदूर से काम कराए जाने की बात आ रही सामने है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी गई है।
दरअसल, बालोद जिला के रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम-तवेरा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें काम करने के दौरान बिहार सहरसा निवासी विनोद मुख्या की 50 फीट की ऊंचाई से गिरा मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। मामले में पुलिस पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है और शव को पोस्टमार्टम करा के लिए भेज दिया गया है। पीएम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया जायेगा।
घटना मे श्रम कानून की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया. जहां ठेकेदार द्वारा मजदूर के जान की सुरक्षा को लेकर किसी तरह सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था. बहरहाल पुलिस द्वारा जांच के बाद संबंधित ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी।