बेमेतरा। CG NEWS : छ.ग. जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष विद्या जैन के नेतृत्व में सैंकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यलाय पहुंच कर नारेबाजी किये और विधायक को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं मंत्री अनिला भेड़िया के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कुछ देर के लिए चक्काजाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी।
बता दे कि प्रदेश के एक लाख आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका अपने 06 (छ) सूत्री मांगो को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं, वहीँ प्रदर्शनकारियों ज्ञापन में बताया कि विगत 15 वर्षों से पूर्व की बीजेपी सरकार ने हमें धोखा दिया था, जिसका परिणाम उनको मिल गया है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में हमसे वाद किया था। आपकी सरकार से हम बहुत उम्मीद लगा बैठे है कि आप हमारी मांग पूरी करेंगे। विगत 4 वर्ष से हम अपनी बात आप तक पहुंचाते आ रहे है। आपकी सरकार भी अगर हमें नजर अंदाज करती है तो आपके सरकार से भी हमारा विश्वास ही उठ जाएगा।
प्रदेश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री है जो समय-समय पर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को उनके व्यक्तिगत नाम से पत्र लिखकर उनके कार्यों की सराहना किया और उत्साह वर्धन करते रहे है। इसलिए आपकी सरकार से उम्मीद लगा बैठे हैं।
ज्ञात हो की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6500 रू. सहायिकाओं को 3250 रू मानदेय दिया जाता है जो की आज की कमर तोड़ महंगाई में अपने परिवार का पालन पोषण करना अत्यंत ही मुश्किल हो गया है। हम हमारी समस्याओं को समय- समय पर आपके समक्ष रखते आ रहे हैं, परन्तु आज तक कोई सार्थक पहल नहीं हो पाया है।