बिलासपुर। CG NEWS : वित्तीय वर्ष 2022-23 का लगभग अंतिम माह मार्च प्रारंभ होने वाला है, जिसे ध्यान में रखते हुए इन दिनों पंजीयन दफ्तर में जमीन की खरीदी बिक्री करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। परंतु प्रतिदिन करोड़ों रुपए के लेनदेन होने वाले इस कार्यालय में चारों ओर अव्यवस्था का माहौल नजर आ रहा है। ना तो किसी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और ना ही यहां आने वाले लोगों के लिए कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां तक कि कार्यालय परिसर में चारों ओर स्टांप वेंडरों का अवैध कब्जा पसरा हुआ है। जिसके चलते दोपहिया वाहन रखने की जगह भी लोगों को नसीब नहीं हो रही है।
कंपोजिट बिल्डिंग सहित रजिस्ट्री ऑफिस के भीतर पूरी तरह से अव्यवस्था का आलम है। जिसपर किसी प्रकार का नियंत्रण नजर नहीं आ रहा है, आने वाले दिनों में रजिस्ट्री कराने वालों की और भी भीड उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन व्यवस्थाओं की बहाली को दूर करने के लिए कब और क्या कदम उठाता है।