जगदलपुर। CRIME NEWS : रेंज के वन विभाग स्टाफ के द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ लोग साल चिरान (लकड़ी)की तस्करी कर रहे हैं। कि सूचना पर जगदलपुर की टीम द्वारा घेरेबंदी कर दो वाहनों को पकड़ा है। अवैध कटाई पर कड़ाई करने के निर्देशानुसार कार्रवाई जारी है। वाहन एक स्कॉर्पियो सी.जी 18 टी 0342 एवं टवेरा सी.जी 04 एच. ऐ 3641 के.ओ. ग्राम बामनारस में साल चिरान 34=0.428 घन मीटर के साथ जब्त किया गया है।
वन विभाग स्टाफ-
गिरफ्तार आरोपी-
दो वाहन समेत साल चिरान जब्त-
इस संबंध में जगदलपुर रेंज के अधिकारी देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टाफ के द्वारा सूचना पर हमने तुरंत बामनारास ग्राम में टीम को घटनास्थल पर भेजी और तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए चिरान की कीमत 50 हजार के लगभग बताई गई है। इस कार्रवाई में अभिषेक श्रीवास्तव अमित झा, निर्मल देवांगन, प्रमोद नेताम, दामोदर सेठिया ,शंभू नाथमौर्य, सुखराम कश्यप, राम सिंह बघेल, संजीत बोस एवं वन प्रबंधन समिति का योगदान रहा। मुख्य वन संरक्षकशाहिद वन मंडल अधिकारी डीपी साहू ने टीम को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई किए जाने की बात कही।