महासमुंद। MHASMUND CRIME : जिले से बड़ी चोरी की घटना सामने आयी है। जहां शिक्षक के घर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर फरार हो गए है। शिक्षक एवं उनके परिवार राजिम कुंभ मेला देखने गए थे। रात्रि एक बजे घर पहुंचे तब हुई जानकारी। जब वहां से लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोरों ने पड़ोसियों को भनक तक होने नहीं लगने दी। 50 ग्राम के लगभग सोना और एक किलो के लगभग चांदी व 20 हजार नगद लेकर फरार जो गए। महासमुंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार घरों के तालें टूट रहे हैं। पुलिस की नाकामी के चलते चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लाखों की चोरी बगल से ही कर लिया गया है। सिटी कोटवाली पुलिस की टीम सहित अतरिक्त पुलिस अधीक्षक, डॉग स्क्वायड की टीम घटना स्थल पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुटी है।
हम आपको बता दें कि महासमुंद शहर के भीतर पुलिस के नाक के नीचे लगातार घरों से चोरियां हो रही है। इस बार चोरों ने तो हद ही कर दी है। जिस स्थान पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे किराए के मकान में निवास करते हैं। चौकाने वाली बात यह है कि जिस स्थान पर चोरी हुई है उसके बगल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का निवास है और लगभग 300 मीटर दूरी पर जिले के एसपी, कलेक्टर सहित तमाम जिले के बड़े अधिकारियों का निवास है। ठीक उसके बगल की गली में आशीष दीवान शिक्षक सहायक ग्रेड तीन भी निवास करते हैं। उनके निवास में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए हैं। बहरहाल सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में लिया है।