रायपुर। Raipur Breaking: राजधानी में एक बार फिर पाइपलाइन फूटने से आज सीएम निवास( CM house), राजभवन समेत सिविल लाइन( civil line ) इलाके में हजारों लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंचेगा।
Read more : CG Crime News : आरईएस विभाग के एसडीओ ने की आत्महत्या, सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश
महिला थाने के पास पाइपलाइन फूटी है। इसके चलते एक घंटे में हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। नगर निगम और फिल्टर प्लांट के कर्मचारी पाइप लाइन को ठीक करने में लगे हैं।
15 वार्ड में आज पानी की सप्लाई ( water supply)नहीं होगी
पाइप लाइन फूटने से राजभवन, सिविल लाइन, मुख्यमंत्री निवास, स्वास्थ्य मंत्री निवास, पुलिसकर्मियों समेत हजारों लोगो के घर आज पानी नहीं पहुंचेगा।जानकारी के अनुसार कल रात करीब 11 बजे पाइप लाइन फूटी थी। इससे एरिया के 4 नंबर पानी टंकी प्रभावित हुई है।इसके चलते 15 वार्ड में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी। टैंकर से पानी सप्लाई किया जाएगा.
नगर निगम की सहायता से पाइप रिपेयरिंग का काम शुरू
फिल्टर प्लांट अधिकारी नरसिंह ने बताया कि कल रात पाइप लाइन फूटी थी. लगभग आधे से एक घंटे तक पानी बहा। इसके बाद सूचना मिलने पर फिल्टर प्लांट और नगर निगम द्वारा तत्काल पाइपलाइन कंट्रोलर को बंद कर दिया गया। इसके बाद आज सुबह फिल्टर प्लांट और नगर निगम की सहायता से पाइप रिपेयरिंग का काम शुरू किया गया है।