सरकार की अहम योजना( yojana) ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ को देशभर में लागू कर दिया गया है।इसके बाद राशन की सभी दुकानों पर ऑनलाइन इलेक्ट्रानिक प्वाइंट ऑफ सेल (POS) डिवाइस( device) जरूरी कर दी गई है।
Read more : Best Flat of World: मुंबई में 2BHK फ्लैट से भी कम में बिक रहा है ये आइलैंड, हेलीपैड समेत मिलेगी ये सारी सुविधाएं
बता दे सरकार की तरफ से कहा गया कि ईपीओएस (EPOS) उपकरणों को उचित तरीके से संचालित करने वाले राज्यों को प्रोत्साहित करने और 17 रुपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त मुनाफे से बचत को बढ़ावा देने के लिए खाद्य सुरक्षा (राज्य सरकार की सहायता नियमावली) 2015 के उप-नियम (2) के नियम 7 में संशोधन किया गया है।
डीलरों को हाइब्रिड मॉडल की प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें दी गई
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थी को किसी भी सूरत में कम राशन नहीं मिले, इसके लिए राशन डीलरों को हाइब्रिड मॉडल की प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें दी गई हैं. ये मशीनें ऑनलाइन मोड ( online mode)के साथ ही ऑफलाइन( offlline) भी काम करेंगी।