चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की ओर से भारतीय मार्केट में नया कंटेंट स्ट्रीमिंग डिवाइस लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से 4K रेजॉल्यूशन में कंटेंट पुरानी नॉन-स्मार्ट टीवी पर भी देखा जा सकेगा। कंपनी के नए डिवाइस का नाम Xiaomi TV Stick 4K है और इस पोर्टेबल टीवी स्टिक को कंपनी भारत में उपलब्ध सबसे सस्ता 4K स्ट्रीमिंग स्टिक हो सकता है।
नए डिवाइस में शाओमी ने क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ Cortex A35 कोर और और ARM Mali-G31 MP2 GPU दिया गया है। इस डिवाइस में 2GB रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसके चलते यूजर्स ढेरों OTT ऐप्स डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे। साथ ही स्मार्ट टीवी जैसे फीचर्स, नॉन-स्मार्ट या ट्रेडिशनल टीवी में भी मिलने लगेंगे।
डिवाइस में प्री-इंस्टॉल्ड हैं ढेरों OTT ऐप्स
नया डिवाइस टीवी में प्लग करने के बाद Android TV 11 और पैचवॉल सॉफ्टवेयर स्किन के साथ टीवी स्क्रीन पर OTT कंटेंट देखने का मौका मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि इस स्ट्रीमिंग डिवाइस में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीजियो और यूट्यूब जैसी ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलती हैं। साथ ही यूजर्स चाहें तो अपनी पसंद की अन्य ऐप्स डाउनलोड भी कर पाएंगे।
दिए गए हैं ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शंस
कनेकिटिविटी ऑप्शंस की बात करें तो Xiaomi TV Stick 4K में ब्लूटूथ 5.2, डुअल-बैंड WiFi, HDMI और क्रोमकास्ट जैसे विकल्प मिल जाते हैं। इसके अलावा Dolby Vision, Dolby Atmos और DTS HD का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके रिमोट में गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है, जिसके साथ वॉइस कमांड्स देकर प्लेबैक कंट्रोल किया जा सकेगा।
इतनी है Xiaomi TV Stick 4K की कीमत
केवल 43 ग्राम वजन वाली स्मार्ट टीवी स्टिक के साथ HDMI एक्सटेंडर केबल भी मिलता है और इसे Mi.com से 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस सेगमेंट में शाओमी के नए डिवाइस की टक्कर Realme 4K Smart Stick, Google TV और Amazon Fire TV Stick 4K से होगी, जो लगभग ऐसे ही फीचर्स ऑफर करते हैं। इन डिवाइसेज को टीवी से प्लग करते ही उनमें स्मार्ट टीवी फीचर्स मिलने लगते हैं।