केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. आज परीक्षा के पहले दिन कक्षा 10वीं की पेंटिंग की परीक्षा है।
कक्षा 10वीं के मेन विषयों की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं की पहली मेन परीक्षा इंग्लिश कोर विषय की होगी. जबकि कक्षा 12वीं की मेन परीक्षा 24 फरवरी से स्टार्ट होगी. उस दिन कक्षा 12वीं की भी इंग्लिश कोर की ही परीक्षा होगी. बता दें हर दिन एक शिफ्ट मे ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
पढ़े एग्जाम डे गाइडलाइंस( guidelines)
छात्रों को परीक्षा केंद्र पर स्कूल यूनिफॉर्म और आईकार्ड पहन कर जाना होगा.
2. परीक्षा केंद्र पर छात्रों के 10 बजे से पहले पहुंचना होगा.
3. छात्र परीक्षा केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड, बॉल पेन और पेंसिल लेकर ही जाएं.
4. परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलैक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे – मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और स्मार्ट वॉच( smart watch) लेकर जाना मना है.
5. छात्रों को परीक्षा समय के समाप्त होने के बाद ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने दिया जाएगा।
10वीं के लिए 8397 परीक्षार्थी पंजीकृत
12वीं में 7476 परीक्षार्थी पंजीकृत है। 10वीं के लिए 8397 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षाएं एक ही मीटिंग में होंगी। परीक्षा का समय सुबह साढ़े बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक हैं। दसवीं की पहली परीक्षा पेंटिंग, लेंग्वेज की है।