दुर्ग/रिपोर्टर लाला सिंह ठाकुर। CG NEWS : मिशन 2023 विधानसभा चुनाव जीतने प्रदेश कार्यसमिति के दिशा निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी धमधा एवं बोरी मंडल की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक स्थानीय महाराणा प्रताप भवन में दो पाली में आहूत की गई, जिसमें दुर्ग जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी संजू नारायण सिंह, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, मंडल प्रभारी पवन शर्मा व मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह राजपूत व अधिवक्ता देवी प्रसाद वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए चुनाव जीतने के गुण सिखाए, जिसमें कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए कि एक बूथ दस यूथ के हिसाब से हमको बूथ में काम करना है। हम अपना बूथ जीत गए तो हमारा विधायक रहेगा और उसी से हमारी सरकार बनेगी, कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत टिप्पणी पर अंकुश लगाने की बात कही गई और पुरानी बातों को भूल कर कार्यकर्ताओं को कमर कस कर चुनाव जीतने मैदान में उतरने की बात कही गई।
वहीं पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने स्थानीय विधायक रविंद्र चौबे एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल सरकार पर आक्रमक होते हुए 10 बड़े आरोप लगाए जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के लिए चलाए जा रहे मोर जमीन मोर मकान योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास में प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार भेदभाव का आरोप लगाते हुए भेदभाव करते हुए प्रधानमंत्री आवास दी गई है, आने वाले 17 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में 2 से 4:00 तक चक्का जाम की बात कही गई है इस मौके पर डॉ जय सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष रोहित सिंह राजपूत जिला के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक संपन्न होने के पश्चात प्रधानमंत्री आवास में भेदभाव की नीति को लेकर भाजपा कार्यकर्ता पूर्व विधायक लाभचंद बाफना के नेतृत्व में नगर पंचायत पहुंचे जहां ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञात हो कि भाजपा कार्यकर्ता नगर पंचायत पहुंचे वहां कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं थे जिस पर कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि 5 दिन के अंदर अगर सही व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।