राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोयंबटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट मामले में तमिलनाडु में कई जगहों पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी ISIS से जुड़े लोगों का पता लगा रही है।
कोयंबटूर में बीते 23 अक्टूबर की शाम एक कार में सिलेंडर विस्फोट हुआ था. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ब्लास्ट में मास्टरमाइंड मुबीन (29) मारा गया था. पुलिस ने शुरुआती जांच में छह लोगों को गिरफ्तार किया था. ये सभी कोयंबटूर के ही रहने वाले थे. एनआईए के मुताबिक, आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने कई महीनों तक साजिश रची थी।
NIA ने पोटेशियम समेत 109 वस्तुएं जब्त की
NIA ने पोटेशियम समेत 109 वस्तुएं जब्त की थीं. इसमें पोटैशियम नाइट्रेट, सल्फर, ब्लैक पाउडर, मैकक्रैकन फ्यूज लगभग दो मीटर लंबा, नाइट्रो ग्लिसरीन, रेड फॉस्फोरस, PERN पाउडर, एल्युमिनियम पाउडर, ऑक्सीजन कनस्तर, 9 वोल्ट बैटरी क्लिप, वायर, लोहे की कील, स्विच, गैस सिलेंडर, इन्सुलेशन टेप, पैकिंग टेप, हाथ के दस्ताने, इस्लामी विचारधारा के विवरण के साथ नोटबुक और जिहाद के बारे में विवरण आदि जब्त किया गया था।