IND vs AUS 2ND TEST : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज़ कर सीरीज में 1 -0 की बढ़त बना ली है।वहीं दूसरा मैच कल अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच टीम इंडिया दिल्ली पहुंच चुकी है और तैयारी में भी जुट गई है।
इन्हें भी पढ़ें : Ind vs Aus 2nd T20I Match : भारतीय टीम ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गेंदबाजी
लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया, वहीं केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, इसके बाद भी उन्हें न केवल मौका दिया गया, बल्कि उनसे ओपनिंग कराई गई, इस बीच अब सवाल यही है कि अगले मैच में कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसे मौके देंगे।
राहुल बनाम शुभमन टेस्ट में आंकड़े
साल 2021 से लेकर अब तक केएल राहुल ने 19 टेस्ट पारियों में 618 रन बनाए हैं। उनका औसत 32.52 का रहा है। वहीं स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो ये 40.68 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक आए हैं।
शुभमन गिल ने साल 2021 से लेकर अब तक 23 पारियों में 656 रन बनाए हैं। उनका औसत 29.81 का है और स्ट्राइक रेट 55.82 का है। इस दौरान गिल के बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। यानी आंकड़े करीब करीब एक ही जैसे हैं।
अय्यर की होगी एंट्री! सूर्यकुमार हो सकते है बाहर
इस बीच अब श्रेयस अय्यर भी चोट के बाद फिट हो गए हैं और वे भी प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को अपना डेब्यू टेस्ट खेलने के बाद ही बाहर बैठना पड़ सकता है। विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत का प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है।