IND W vs WI W T20 : पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला जीतने के बाद आज भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरी है। यह मैच न्यूलैंड्स के केपटाउन में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम में स्मृति मंधाना की वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज को पहला झटका
वेस्टइंडीज की टीम को दूसरे ही ओवर में चार के स्कोर पर पहला झटका लगा। पूजा वस्त्राकर ने कप्तान हेली मैथ्यूज को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराया। वह छह गेंदों में दो रन बना सकीं। फिलहाल स्टेफनी टेलर और शेमेन कैंपबेल क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर चार रन है। पूजा वस्त्राकर ने विकेट मेडन डाला।
मंधाना-देविका की वापसी से मजबूत भारतीय टीम
दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम दस ओवरों में 91 रन लुटा दिए थे। भारतीय गेंदबाजों को अपनी दिशा और गेंद के टप्पे का ध्यान रखना होगा क्योंकि आगे टूर्नामेंट में उनके सामने अपेक्षाकृत ज्यादा मजबूत टीमें होंगी। लेग स्पिनर देविका वैद्य की वापसी से टीम जरूर मजबूत हुई है।