INTERESTING NEWS : दुनिया भर में लड़कियां क्या पहने और कैसे रहे जैसे मुद्दों पर आंदोलन छिड़ने लगा है. उनकी आजादी पर सवाल उठाने वाले आड़े हाथों लिए जा रहे हैं. फिर उनके कपड़ों कि निर्धारण का हक किसी और के पास होना उनकी आजादी का हनन माना जाने लगा है. ऐसे में बेहद आधुनिक और विकासशील कहे जाने वाले देशों में भी अगर लड़कियों के कपड़ों पर आपत्तिजनक हरकतें सामने आएंगी तो सवाल उठना लाजमी है और नाराजगी भी. लड़की के जींस के डिजाइन पर टीचर ने ऐसी हरकत कर दी कि मामला बवाल तक जा पहुंचा.
एक अमेरिकी स्कूल में फटी जींस पहनकर पहुंची छात्रा के साथ टीचर ने ऐसी शर्मनाक हरकत की कि भड़के पैरंट्स ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ़ प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रा की जींस जहां जहां फटी थी टीचर ने उन सभी जगहों पर उसका बदन ढंकने के लिए टेप लगा दिया जिसका फोटो और वीडियो देखते ही लोगों ने इसे शर्मनाक हरकत करार दिया. इस पूरे मसले पर सबसे ज्यादा हैरानी इस बात को लेकर है कि ये घटना अमेरिका के स्कूल की है.
छात्रा की फटी जींस पर स्कूल में शर्मनाक हरकत
छात्रा जब फटी जीन्स पहनकर स्कूल गयी तो उसे देखते ही टीचर ने ऐसे रिएक्शन दिए, मानो उसने बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो. जिसकी सजा भी मुकर्रर कर दी गई. लड़की की फटी जींस में जहां जहां उसकी स्किन नजर आ रही थी, टीचर ने उन सभी जगहों पर लाल रंग का टेप लगा दिया और उसके बदन को ढकने की कोशिश की. टीचर की ये हरकत बेहद शर्मनाक लगी. जींस पर टेप लगाने के बाद टीचर ने छात्रा को क्लास से बाहर निकाल दिया. तब छात्रा ने टीचर की हरकत की तस्वीरें क्लिक और उसे साझा कर दिया. फिर तो टीचर की मानसिकता पर ही सवाल उठने लगे.
स्कूल प्रशासन पर भड़की लड़की की मां
छात्रा ने जैसी टीचर की हरकत के बारे में पेरेंट्स को बताया उसकी मां स्कूल प्रशासन के खिलाफ़ भड़क उठी. नाराज मां ने तुरंत सवाल पूछ दिया- ‘क्या स्कूल की पॉलिसी में ऐसा कुछ लिखा है. जिसके तहत उनकी बेटी के जींस पर टेप चिपकाकर उसका बदन ढंकने की कोशिश की गई है’. छात्रा की मां की नाराजगी इतने पर ही नहीं थमी. उन्होंने स्कूल के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. डेली स्टार पर छपी खबर के मुताबिक, लड़की की मां ने स्कूल प्रशासन पर बेटी की बेइज्जती का आरोप लगाया. इसके साथ ये भी कहा कि ‘उनकी बेटी की स्किन बेहद सेंसिटिव है और इस तरह उस पर टेप चिपकाने से उसे एलर्जी हो सकती है’. मां ने स्कूल के इस रवैये को उन्होंने बेहद निंदनीय और शर्मनाक करार दिया. कुछ यूजर्स ने कहा- अगर ड्रेस पर आपत्ति थी तो टीचर को पेरेंट्स से शिकायत करनी चाहिए थी ना कि ऐसी हरकत.