हावड़ा : Medicines will be delivered by drone : ट्रैफिक की समस्या से बचने और दवाओं को सही समय पर पहुंचाने के लिए कोलकाता में मंगलवार से ड्रोन के लिए जरिए दवाएं भेजने के लिए सेवा शुरू की गई है. इस सेवा को शुरू करने वाले TSAW टेक्निट स्पेस एंड एयरो वर्क्स के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अर्पित शर्मा ने कहा, “हमें दवाइयां देने के लिए एक डेडिकेटेड ड्रोन सर्विस लॉन्च करने की खुशी है. हमने कोलकाता में भारी ट्रैफिक की भीड़ देखा और हावड़ा और हवाई रास्ते से दवाओं की डिलीवरी को सुविधाजनक बनाने के बारे में सोचा.”
इन्हें भी पढ़ें : Nikki Murder Case : लिव-इन पार्टनर की हत्या कर, अगले ही दिन आरोपी साहिल ने दूसरी लड़की से रचाई थी शादी, पढ़िए पूरी खबर
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दवाओं की ड्रोन डिलीवरी शुरू करने के लिए पश्चिम बंगाल में आठ और जगहों को चिन्हांकित किया गया है.“एक महीने के भीतर, कालिकापुर (दक्षिण कोलकाता में) में ड्रोन के जरिए दवाएं डिलीवर करने की सेवा शुरू करेंगे.”
Medicines will be delivered by drone : ई-कॉमर्स क्षेत्र में भी होगा सेवा का विस्तार
शर्मा ने कहा, “हम दिल्ली बेस्ड ड्रोन मेकर हैं. हम टीएसएडब्ल्यू ड्रोन (TSAW drone) बनाते हैं जो हावड़ा से साल्ट लेक के सेक्टर 5 तक संचालित होते हैं. हमने दवाओं की ड्रोन-डिलीवरी शुरू की है, हम FMCG और E-Commerce जैसे अन्य क्षेत्रों में सेवा का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं.” उन्होंने कहा, “हम जल्द ही एक और हाई-रेंज ड्रोन पेश करेंगे जो आस-पास के कस्बों और शहरों को भी कवर कर सकता है.”.