रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सड़क डामरीकरण निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। इस विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में जनता के सुगम आवागमन एवं सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर उत्तर विधानसभा के विधायक और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने वार्ड पार्षद एवं रहवासियों के साथ काली माता वार्ड क्रमाक 11 में पैदल चलकर सड़कों का जायजा लिया था।
खराब सड़कों को चिन्हित कर लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया गया. 2.83करोड़ की राशि स्वीकृत कराई जिसका क्षेत्रवासियों के साथ शिवमंदिर प्रांगण पर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, पार्षद अमितेश भारद्वाज ने क्षेत्रवासियों के साथ विधिवत पूजाकर श्रीफल फोड़कर कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया। जुनेजा ने क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत हुए। और उनकी समस्याओं को सुनकर जल्दी ही निराकरण के लिए आश्वस्त किए। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, संजय पाठक, पार्षद अमितेश भारद्वाज, सुब्रत डे,केशव क्षत्रि, पुरोहित सिंघानिया, विपुल जैन, रोहित सिंघानिया, राजेंद्र जैन, गोविंद अग्रवाल, अभिषेक परिहार, राजेंद्र नत्थानी, कन्हैया भैरवाणी, आर. एस.वर्मा, रामेंद्र पांडे, संजय पटेल, नोहर साहू, धर्मेंद्र अग्रवाल, मनोज सिंह, सैमुअल जी,आर.के.साहू, डॉ.दिलीप अग्रवाल, उषा चावड़ा, शिवानी खन्ना, राजीव सुद, महेंद्र सेन, संजय सोनी, गौतम यादव, राहुलगुप्ता, लालचंद जैसवानी, संदीप वाधवानी, विवेक प्रधान, रविन्द्र लूनिया, राजेंद्र शुक्ला लोक निर्माण विभाग अधिकारी आशीष नगपुरे सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।