सुबह 10 से शाम 6 बजे तक होगी प्रस्तुति
राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन 16 से लेकर 18 फरवरी तक नदी में बने विशाल डोम मंच पर किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 16 फरवरी दिन गुरुवार को सुबह 10ः00 बजे से लेकर शाम 6ः00 बजे तक प्रस्तुतियां होगी जिनमें 14 जिले की मानस मंडली रायपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, गरियाबंद, बेमेतरा, राजनांदगांव, बिलासपुर, कांकेर, मुंगेली, रायगढ़, बलौदा बाजार भाटापारा, खैरागढ़ छुई खदान गंडई, कवर्धा तथा 17 फरवरी को गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, सूरजपुर, कोरिया कोंडागांव, कोरबा, जशपुर, बस्तर जगदलपुर, सरगुजा, बालोद, नारायणपुर, बीजापुर और 18 फरवरी को सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00
बजे तक सुकमा, बलरामपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, दंतेवाड़ा जिला के मंडली प्रस्तुति देंगे। इस दरमियान विदेश की दो रामायण टीम वियतनाम और श्रीलंका की प्रस्तुति मुख्यमंच पर होगी। इस आयोजन को लेकर जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में उत्सुकता बनी हुई है।