क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जो आपको चौंका देते हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला नजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट (County Cricket) के दौरान देखने को मिला जब एक हेलीकॉप्टर मैदान पर उतर आया. इस दृश्य को देखकर हर कोई चकित रह गया. डरहम (Durham Cricket) और ग्लॉस्टरशायर (Gloucestershire Cricket) के बीच डिविजन 2 में चल रहे मुकाबले के दौरान अचानक से एक हेलीकॉप्टर मैदान पर आकर लैंड करता है. सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. ग्लॉस्टरशायर क्रिकेट ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. फैन्स इस घटना को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं.
READ MORE : Tmkoc Babaita ji: बबिता जी हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार
A Great Western Air Ambulance has landed on the outfield due to a critical incident nearby.
Play will commence as soon as possible. pic.twitter.com/ahfgCu4sEr
— Gloucestershire Cricket🏏 (@Gloscricket) September 21, 2021
READ MORE : Tmkoc Babaita ji: बबिता जी हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार
ग्लॉस्टरशायर क्रिकेट ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि ‘एक ग्रेट वेस्टर्न एयर एम्बुलेंस पास में एक गंभीर घटना के कारण आउटफील्ड पर उतरी है, खेल जल्द से जल्द शुरू होगा.’ दरअसल एयल एम्बुलेंस को मैदान पर इसलिए उतरनी पड़ी कि क्योंकि पास में ही एक घटना घटी थी. हेलीकॉप्टर को मैदान पर लैंड करने से अच्छा और दूसरी जगह नहीं हो सकती थी.
A Great Western Air Ambulance has landed on the outfield due to a critical incident nearby.
Play will commence as soon as possible. pic.twitter.com/ahfgCu4sEr
— Gloucestershire Cricket🏏 (@Gloscricket) September 21, 2021
बता दें कि यह घटना उस समय घटित हुई जब डरहम की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी. मैच को शुरू हुए 5 मिनट ही हुए थे कि मैदान पर हेलीकॉप्टर उतरता हुआ दिखाई दिया. खिलाड़ी हेलीकॉप्टर को मैदान पर उतरता देख हैरान औऱ चकित रह गए और मैदान से भागते हुए दिखाई दिए.
हेलीकॉप्टर जब मैदान पर उतरा तो खेल लगभग 20 मिनट तक बाधित रहा. मैदान पर उतरे हेलीकॉप्टर से क्रू मेंबर बाहर निकलते हुए दिखाई दिए थे. वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. हेलीकॉप्टर मैदान पर उतरा तो कमेंटेटर भी हैरान थे.
इतना ही नहीं कमेंटेटरों ने कमेंट्री के दौरान कहा कि अब खेल शुरू हो तो धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट देखना चाहेंगे. वैसे, बाद में ग्रेट वेस्टर्न एयर एम्बुलेंस ने इस लैंडिंग को लेकर माफ़ी भी मांगी और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘रुकावट के लिए खेद है.’