Asia Cup 2023 Venue : एशिया कप 2023 के वेन्यू और मेजबानी को लेकर पिछले कुछ समय से काफी गतिरोध चल रहा था। पाकिस्तान को आधिकारिक तौर पर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन भारत की तरफ से वहां का दौरा न करने के लिए मना कर दिया था। वहीं अब मैचों के आयोजन स्थल पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके मुताबिक पाकिस्तान से इसकी मेजबानी भी नहीं छिनेगी और टीम इंडिया को पाकिस्तान भी नहीं जाना पड़ेगा।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test : दूसरे टेस्ट में भी नहीं चला राहुल का बल्ला, तो तीसरे मैच में प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर
नई अपडेट के अनुसार भारत को उसके मैच यूएई में खेलने की पेशकश दी जा सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। ऐसे हालात में भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल भी यूएई में ही होगा।
वहीं इसको लेकर कुछ विश्वस्त सूत्रों ने अब बताया है कि, ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा लेकिन कुछ मैच यूएई में होंगे और भारत अपने सारे मैच वहीं (यूएई में) खेलेगा। भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल भी वहीं होगा।
गौरतलब है कि एशिया कप इस साल सितंबर में पाकिस्तान में होना है लेकिन BCCI सचिव और एसीसी प्रमुख जय शाह ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
अगर पिछले कुछ विवाद की बात करें तो पिछले साल एशिया कप 2023 के आयोजन के लिए पाकिस्तान को मेजबानी मिली थी। इसके बाद BCCI सचिव जय शाह ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। फिर विवाद बढ़ा और तत्कालीन पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आने से मना कर दिया। यहीं विवाद थमा नहीं रमीज राजा के जाने और नजम सेठी के आने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। बहरीन में इसको लेकर बैठक हुई उसमें भी फैसला नहीं हो पाया। अगली बैठक में स्थान पर फैसला लेने की बात कही गई। अब पीसीबी की तरफ से एसीसी को यह पेशकश दी जाने की बात चल रही है। सुनने में यह काफी सहज है। अब देखना होगा कि अगली एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई इस पर सहमत होता है या नहीं।