बिलासपुर। विमानन विभाग के संचालक एन.एन.एक्का एवं कलेक्टर सौरभ कुमार ने बुधवार( Wednesday) को बिलासा देवी केंवट हवाई अड़डा चकरभांठा का निरीक्षण किया। उन्होंने हवाई अड्डा प्रबंधन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कार्य प्रगति की समीक्षा की।
Read more : BILASPUR CRIME NEWS : गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में मिला छात्रा का शव, जताई गई यह आशंका
वर्तमान में 3 सीव्हीएफआर सुविधाएं ही उपलब्ध हैं। बताया गया कि नाईट लैंण्डिग सुविधा के अंतर्गत रनवे स्ट्रीप की चौड़ाई बढ़ाई जायेगी। नाला निर्माण किया जायेगा। वाॅट टाॅवर बनाया जायेगा। सीसीआर रूम बनेगा। ईएण्ड एम विभाग की ओर से नाईट लेण्डिंग के लिए जरूरी प्रकाश व्यवस्था की जायेगी।
नयी टर्मिनल बिल्डिंग( new terminal building) प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया
बैठक में एपराॅन एक्सटेंशन एवं नयी टर्मिनल बिल्डिंग प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर एयरपोर्ट डायरेक्टर एन.वीरेन सिंह, ईई पीडब्ल्यूडी बीएल कापसे, ईई ईएण्ड एम एन.टोप्पो, एसडीओ एनएस बघेल, एसडीओ आदित्य शुक्ला, सब इंजीनियर जय शुक्ला एवं उमंग गौरहा उपस्थित थे।