भारत( India) और चीन( chine) के बीच सीमा पर तनातनी को लेकर विपक्ष संसद में भी सरकार पर हमलावर रहा. मोदी सरकार ने अब भारत-चीन सीमा पर निगरानी की जिम्मेदारी संभाल रहे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
कैबिनेट मीटिंग में आईटीबीपी का एक सेक्टर ( sector)हेडक्वार्टर की स्थापना के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई. उन्होंने बताया कि नई बटालियन के लिए एक अतिरिक्त सेक्टर हेडक्वार्टर स्थापित किया जाएगा. मोदी सरकार ( modi government)के मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि आईटीबीपी में 9400 पदों का सृजन किया जाएगा।
आईटीबीपी अभी 176 बॉर्डर आउट पोस्ट की निगरानी कर रही
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत-चीन सीमा की निगरानी कर रही आईटीबीपी अभी 176 बॉर्डर आउट पोस्ट( border) की निगरानी कर रही है. उन्होंने बताया कि चीन के साथ लगती लंबी सीमा की निगरानी के लिए और सुरक्षाबल, बॉर्डर आउट पोस्ट की जरूरत थी।
हेडक्वार्टर की स्थापना 2025-26 तक
बटालियन और सेक्टर हेडक्वार्टर की स्थापना 2025-26 तक कर ली जाएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लद्दाख की ऑल वेदर कनेक्टिविटी के लिए सिंकुला टनल का निर्माण करने के लिए अनुमति दे दी गई है।