रायपुर. कार्यक्रम में मुख्यतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को पीटीएस माना कैंप में आयोजित छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री बघेल ने समापन समारोह में पुलिस मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए पुलिस खेलकूद के चिन्ह का भी विमोचन किया प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.
पीटीएस माना कैंप में आयोजित छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में रस्साकशी खेल में रायपुर रेंज रही विजेता,जिसमें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल रस्साकसी और गेड़ी दौड़ जैसे खेल भी शामिल थे. जिस पर रस्साकसी में रायपुर रेंज ने बाजी मारी और प्रथम स्थान रहे खिलाड़ी में गरियाबंद से प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता कप्तानी करते हुए शामिल हुए. रसाकस्सी खेल के दौरान रायपुर रेंज पहले पीटीएस रेंज माना को हराया और फ़ाइनल सीएफ बटालियन को हराकर बाज़ी अपने नाम किया तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 952 खिलाड़ी शामिल हुए थे. जिनमें 831 पुरुष तथा 121 महिलाएं शामिल थीं. इस प्रतियोगिता में कुल 23 इवेंट शामिल किए गए थे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का सबसे बड़ा लाभ यह है कि ऐसे आयोजन हमारे जवानों के जोश और ऊर्जा को रिचार्ज कर देते हैं और यही वे दो चीजें हैं जो हर जवान की पहचान है। श्री बघेल ने कहा कि पुलिस विभाग का काम आसान नहीं है। कदम कदम पर चुनौतियां होती हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए तन और मन दोनों में स्फूर्ति का होना बहुत जरूरी होता है। खेलकूद न सिर्फ हमें स्फूर्तिवान बनाता है बल्कि काम के तनाव से मुक्ति भी दिलाता है। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जगाता है। अपने कर्तव्यों का सफलता पूर्वक निर्वहन करने के साथ साथ हमारे पुलिस जवानों ने कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स जैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में कई पुरस्कार जीतकर अपने प्रदेश और अपने विभाग का नाम रौशन किया है।
कप्तान चूड़ामणि देवता ने बतलाया – फ़ायनल में जीत कर रायपुर रेंज पुलिस ने 24 मैडल अपने नाम
किया ,
किया ,