IND vs AUS 2nd Test : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच पर केवल क्रिकेट फैंस ही नहीं, BCCI की भी कड़ी नजर है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पारी से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन छिप गया।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS 2ND TEST : टेस्ट में Shubman या फिर Rahul कौन है बेस्ट; जानें प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौक
पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा था। इसके बाद लोअर आर्डर में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भी कमाल की पारी खेली। लेकिन जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन सवालों के घेरे में है, उसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा हैं।
नागपुर टेस्ट में केएल राहुल, विराट और पुजारा का बल्ला रहा खामोश
नागपुर में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने एक ही बार बल्लेबाजी की। इस मैच में रोहित शर्मा ने 120 रन की शानदार पारी खेली, वहीं उपकप्तान और दूसरे सलामी बल्लेबाज 20 रन बनाकर ही आउट हो गए। राहुल पहले ही दिन आउट हो गए थे। जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 23 रन बनाए। वे पहले दिन नाबाद गए और दूसरे दिन भी कुछ देर तक रुके रहे। ऐसे में राहुल को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
केएल राहुल अपनी शादी के बाद टीम में वापसी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। राहुल की जगह पर शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ रहा है, जो अभी शानदार फार्म में चल रहे हैं। लेकिन राहुल टीम के उपकप्तान हैं, इसलिए उन्हें बाहर बैठाने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।
हालांकि ऐसा नहीं है कि खराब फार्म के बाद भी उपकप्तान खेले, ये जरूरी है, लेकिन इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और पूरे टीम मैनेजमेंट को कड़े और बड़े फैसले लेने होंगे, जो शायद नहीं लिए जाएंगे।