नई दिल्ली : Prithvi shaw : टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बैट्समैन पृथ्वी शॉ पर हमले की खबर आ रही है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि, एक होटल के बाहर पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त पर बेसबॉल के डंडे से हमला किया गया. शाॅ के दोस्त की कार को भी नुकसान पहुंचाया गया. वहीं दूसरे पक्ष ने शॉ और उनके दोस्तों पर हमले का आरोप लगाया है. शॉ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की और उनके बीच हाथापाई हो रही है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test : दूसरे टेस्ट में भी नहीं चला राहुल का बल्ला, तो तीसरे मैच में प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर
मिली जानकारी के अनुसार, पृथ्वी शॉ ने 2 लोगों के साथ सेल्फी ले ली थी. इसके बाद उनके साथ और भी लोग आ गए और फिर से सेल्फी लेने को कहने लगा. पृथ्वी ने इस बार इनकार कर दिया और कहा कि वे यहां अपने पर्सनल काम से आए हैं. शॉ के दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव ने दावा किया है कि इसके बाद उन पर हमला किया गया. फिर आरोपियों ने उनका पीछा किया और धमकी दी कि पैसे दो, नहीं तो उन्हें झूठे मुकदम में फंसा देंगे.
https://twitter.com/nobuddy97421879/status/1626187552666570752?s=20
इस बीच पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. इसमें वे और एक लड़की झगड़ रहे हैं. लड़की के हाथ में डंडा है. बाद में पृथ्वी अलग हो जाते हैं. सपना गिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.
सपना गिल के वकील अली कासिफ खान देशमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे मुवक्किल पर पुलिस सोशल मीडिया से वीडियो हटाने का दबाव बना रही है. अभी वह डरी और सहमी हुई है. उसे धमकी भी दी जा रही है. इसलिए मैं वीडियो को हटा रहा हूं.