रायपुर। RAIPUR NEWS : दिनांक 17 फरवरी 2023 को भारतीय जनता पार्टी जिला रायपुर द्वारा जिले के शहरी एवं देहात क्षेत्रों में दोपहर 2:00 से 4:00 तक चक्का जाम की घोषणा की है। शहरी व देहात क्षेत्र में एक साथ चक्काजाम करने से आम लोगों को परेशानी होगी अतः प्रशासन द्वारा आम लोगों से अपील है कि वेवैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें —
ALSO READ : INTERESTING NEWS : गांजा फूंकने वालों के लिए काम की खबर, निकली नौकरी, 88 लाख रुपये सालाना का पैकेज
शहर के भीतर चक्काजाम के लिए प्रस्तावित स्थल शहर के भीतर निम्नलिखित 15 स्थानों पर चक्का जाम किया जाना प्रस्तावित है :-
फाफाडीह चौक, तेलीबांधा चौक, भगत सिंह चौक, रावण पुतला के पीछे रिंग रोड नंबर 1, सुंदर नगर चौक, बुढ़ापारा चौक बिजली ऑफिस, कपूर होटल के पास केनाल रोड, टाटीबंध चौक, आमापारा चौक, तेलघानी नाका चौक, खमतराई बाजार चौक, भनपुरी चौक, पचपेड़ी नाका चौक एवं लालपुर ओवरब्रिज।
जिले के देहात क्षेत्र में चक्का जाम हेतु प्रस्तावित स्थल जिले के देहात क्षेत्रों में निम्नलिखित 9 स्थानों पर चक्का जाम किया जाना प्रस्तावित है: –
बिलासपुर मार्ग में धरसीवा-चरोदा रोड, बलौदा बाजार मार्ग में सारागांव तिराहा , डीडीयू तिराहा खरोरा, ग्राम भैंसा, महासमुंद मार्ग में मंदिर हसौद टोल प्लाजा के पास एवम् राय देवता मंदिर के पास आरंग, अभनपुर-धमतरी मार्ग में ग्राम केंद्री के पास, सौरभ पेट्रोल पंप के पास तिल्दा एवं ग्राम तुलसी के पास चक्का जाम किया जाना प्रस्तावित है।
अतः उपरोक्त मार्ग से आवागमन करने वाले आम जनता से अपील है कि सड़क पर जाम से बचने के लिए वाहन चालक दोपहर 2:00 से 4:00 तक अन्यत्र वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।