हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के HLFT-42 फुल-स्केल मॉडल के टेल पर एक बार फिर भगवान हनुमान का स्टिकर लगा दिया गया है। दो दिन पहले ही इसे हटाया गया था।
Read more : Chetan Sharma Resigned: स्टिंग ऑपरेशन बाद चेतन शर्मा BCCI चीफ सेलेक्टर पद से दिया इस्तीफा
HLFT-42 फाइटर ट्रेनर को देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट मारुत का सक्सेसर बताया जा रहा है। इसके मॉडल से हनुमान जी की तस्वीर हटाने पर HAL के चेयरमैन सीबी अनंतकृष्ण ने कहा, “विमान की टेल पर स्टिकर किसी इरादे से नहीं लगाया गया था। न ही किसी इरादे से हटाया गया।”
HAL को 84 हजार करोड़ के ऑर्डर मिले- CMD
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीबी अनंतकृष्णन ने बताया कि HAL के पास 84,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर बुक हैं। जबकि 50 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं।
शो में सबसे ज्यादा सुर्खियों HLFT-42 ने बटोरीं
एयरो इंडिया के 14वें एडिशन की शुरुआत सोमवार को बेंगलुरु के येलहांका के एयर फोर्स स्टेशन पर हुई। यह एयर शो पांच दिन चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। इस शो में सबसे ज्यादा सुर्खियों HLFT-42 ने बटोरीं। इसकी टेल पर हनुमानजी की फोटो है।
एयरक्राफ्ट डबल इंजन वाला नेक्सच जेन सुपरसोनिक ट्रेनर
HALT-42 एयरक्राफ्ट वर्तमान ट्रेनर एयरक्राफ्ट हॉक आई-132, सबसोनिक ट्रेनर और मिग-21 के बीच के गैप को कम करेगा। यह एयरक्राफ्ट डबल इंजन वाला नेक्सच जेन सुपरसोनिक ट्रेनर है। एयरक्राफ्ट( aircraft) एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे, इलेक्ट्रिक वारफेयर सूट, इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक और फ्लाई बाई वायर कंट्रोल सिस्टम से लैस है।