Airtel Plans : एयरटेल टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए कम कीमत में OTT बेनिफिट वाला प्लान लेकर आई है, अगर आप भी OTT लवर हैं और कम कीमत में डेटा के साथ ओटीटी का फायदा भी चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है. एयरटेल के इस प्लान की कीमत 149 रुपये है.

इन्हें भी पढ़ें : Jio 5G Cities List : Reliance Jio का बड़ा धमाका एक साथ इन 50 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल के पास 148 रुपये वाला प्लान भी पहले से मौजूद है, अब आप सोच रहे होंगे कि जब कंपनी के पास पहले से ही 148 रुपये वाला प्लान मौजूद था तो अब नया 149 रुपये वाला प्लान आखिर इससे कैसे और कितना अलग है, आइए आपको बताते हैं.

Airtel 149 Plan Details

149 रुपये वाले इस नए प्रीपेड प्लान के साथ केवल 1 GB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है, इस प्लान के साथ अलग से कोई भी वैलिडिटी नहीं है क्योंकि ये कंपनी का डेटा प्लान है. डेटा प्लान यानी इस पैक को रीचार्ज करने पर आपके मौजूदा प्लान के साथ एक्स्ट्रा डेटा का बेनिफिट मिलेगा.

1 GB हाई स्पीड डेटा के साथ कंपनी अपने यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ Airtel Xstream Premium का भी फ्री एक्सेस ऑफर करेगी. जिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम क्या है तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये कंपनी का ओटीटी कंटेंट प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को एक ही ऐप में 15 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का फायदा देता है.

Airtel Plans: Tremendous offer on Airtel, OTT benefits with data available for just Rs 149, take advantage like this

Airtel 148 Plan Details

अगर आपको ज्यादा डेटा चाहिए और आप ओटीटी लवर नहीं है तो आपको कंपनी का 148 रुपये वाले प्लान पसंद आ सकता है. इस रीचार्ज प्लान के साथ कंपनी अपने यूजर्स को 15 जीबी डेटा दे रही है, इस प्लान में आपके मौजूदा प्लान के बराबर की वैधता मिलती है. कुल मिलाकर 149 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए जो ओटीटी लवर हैं.