पेशवार, मियांवली के बाद अब सिंध प्रांत के कराची में आतंकी हमले की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक( as per reports) आतंकियों का एक समूह कराची के पुलिस मुख्यालय( police station) के नजदीक फायरिंग कर रहा है।
Read more : PAKISTAN NEWS : पेशावर की मस्जिद में जोरदार आत्मघाती हमला, 28 की मौत; 150 घायल
आतंकियों की संख्या 8 से 10 बताई जा रही है। हालांकि आतंकी किस गुट के हैं अभी इसका पता नहीं चल पाया है।एक रिपोर्ट में आतंकी हमले और क्रॉस फायरिंग( cross firing) की घटना को पुष्ट किया और अपनी रिपोर्ट में बताया कि क्रॉस फायरिंग कराची के जिस इलाके में हुई है- वहीं पुलिस मुख्यालय स्थित है।
कराची पुलिस ऑफिस की तमाम लाइटें बंद
हमले के बाद कराची पुलिस ऑफिस की तमाम लाइटें बंद कर दी गई हैं. सभी दरवाजे भी बंद कर दिए गए हैं. हमले के बाद कराची पुलिस और पाकिस्तानी रेंजर्स ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक कम से कम आठ से 10 आतंकवादियों ने हथगोले और स्वचालित बंदूकों से हेडक्वार्टर पर हमला किया।