भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में है। चार मैच की सीरीज का पहला मैच भारत ने पारी और 132 रन से अपने नाम किया था। अब भारत की कोशिश दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 263 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी 263 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 रन के पार
नौ विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 रन के पार जा चुका है। पीटर हैंड्स्कॉम्ब और मैथ्यू कुहनेमान क्रीज पर हैं। हैंड्सकॉम्ब अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़ने लायक स्कोर बना चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा
246 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा है। मोहम्मद शमी ने नाथन लियोन को क्लीन बोल्ड किया। लियोन ने 26 गेंद में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए। अब पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मैथ्यू कुहनेमान क्रीज पर हैं। 75 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 248 रन है।