IPL 2023 Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। शुक्रवार को BCCI ने बताया कि पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस (GT) और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें : Shehzada Film Review: कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ में वो हर डोज, जिसके लिए बजती हैं सीटियां
52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। 18 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे। देश भर के कुल 12 मैदानों पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दो-दो घरेलू मैच खेलेगी।
IPL 2023 Schedule : कब-कहां खेले जाएंगे मैच
तारीख मैच समय जगह
31 मार्च GT vs CSK 7:30 PM अहमदाबाद
1 अप्रैल PBKS vs KKR 3:30 PM मोहाली
1 अप्रैल LSG vs DC 7:30 PM लखनऊ
2 अप्रैल SRH vs RR 3:30 PM हैदराबाद
2 अप्रैल RCB vs MI 7:30 PM बेंगलुरु
3 अप्रैल CSK vs LSG 7:30 PM चेन्नई
4 अप्रैल DC vs GT 7:30 PM दिल्ली
5 अप्रैल RR vs PBKS 7:30 PM गुवाहाटी
6 अप्रैल KKR vs RCB 7:30 PM कोलकाता
7 अप्रैल LSG vs SRH 7:30 PM लखनऊ
8 अप्रैल RR vs DC 3:30 PM गुवाहाटी
8 अप्रैल MI vs CSK 7:30 PM मुंबई
9 अप्रैल GT vs KKR 3:30 PM अहमदाबाद
9 अप्रैल SRH vs PBKS 7:30 PM हैदराबाद
10 अप्रैल RCB vs LSG 7:30 PM बेंगलुरु
11 अप्रैल DC vs MI 7:30 PM दिल्ली
12 अप्रैल CSK vs RR 7:30 PM चेन्नई
13 अप्रैल PBKS vs GT 7:30 PM मोहाली
14 अप्रैल KKR vs SRH 7:30 PM कोलकाता
15 अप्रैल RCB vs DC 3:30 PM बेंगलुरु
15 अप्रैल LSG vs PBKS 7:30 PM लखनऊ
16 अप्रैल MI vs KKR 3:30 PM मुंबई
16 अप्रैल GT vs RR 7:30 PM अहमदाबाद
17 अप्रैल RCB vs CSK 7:30 PM बेंगलुरु
18 अप्रैल SRH vs MI 7:30 PM हैदराबाद
19 अप्रैल RR vs LSG 7:30 PM जयपुर
20 अप्रैल PBKS vs RCB 3:30 PM मोहाली
20 अप्रैल DC vs KKR 7:30 PM दिल्ली
21 अप्रैल CSK vs SRH 7:30 PM चेन्नई
22 अप्रैल LSG vs GT 3:30 PM लखनऊ
22 अप्रैल MI vs PBKS 7:30 PM मुंबई
23 अप्रैल RCB vs RR 3:30 PM बेंगलुरु
23 अप्रैल KKR vs CSK 7:30 PM कोलकाता
24 अप्रैल SRH vs DC 7:30 PM हैदराबाद
25 अप्रैल GT vs MI 7:30 PM अहमदाबाद
26 अप्रैल RCB vs KKR 7:30 PM बेंगलुरु
27 अप्रैल RR vs CSK 7:30 PM जयपुर
28 अप्रैल PBKS vs LSG 7:30 PM मोहाली
29 अप्रैल KKR vs GT 3:30 PM कोलकाता
29 अप्रैल DC vs SRH 7:30 PM दिल्ली
30 अप्रैल CSK vs PBKS 3:30 PM चेन्नई
30 अप्रैल MI vs RR 7:30 PM मुंबई
1 मई LSG vs RCB 7:30 PM लखनऊ
2 मई GT vs DC 7:30 PM अहमदाबाद
3 मई PBKS vs MI 7:30 PM मोहाली
4 मई LSG vs CSK 3:30 PM लखनऊ
4 मई SRH vs KKR 7:30 PM हैदराबाद
5 मई RR vs GT 7:30 PM जयपुर
6 मई CSK vs MI 3:30 PM चेन्नई
6 मई DC vs RCB 7:30 PM दिल्ली
7 मई GT vs LSG 3:30 PM अहमदाबाद
7 मई RR vs SRH 7:30 PM जयपुर
8 मई KKR vs PBKS 7:30 PM कोलकाता
9 मई MI vs RCB 7:30 PM मुंबई
10 मई CSK vs DC 7:30 PM चेन्नई
11 मई KKR vs RR 7:30 PM कोलकाता
12 मई MI vs GT 7:30 PM मुंबई
13 मई SRH vs LSG 3:30 PM हैदराबाद
13 मई DC vs PBKS 7:30 PM दिल्ली
14 मई RR vs RCB 3:30 PM जयपुर
14 मई CSK vs KKR 7:30 PM चेन्नई
15 मई GT vs SRH 7:30 PM अहमदाबाद
16 मई LSG vs MI 7:30 PM लखनऊ
17 मई PBKS vs DC 7:30 PM धर्मशाला
18 मई SRH vs RCB 7:30 PM हैदराबाद
19 मई PBKS vs RR 7:30 PM धर्मशाला
20 मई DC vs CSK 3:30 PM दिल्ली
20 मई KKR vs LSG 7:30 PM कोलकाता
21 मई MI vs SRH 3:30 PM मुंबई
21 मई RCB vs GT 7:30 PM बेंगलुरुआईपीएल 2023 कब-कहां होंगे मैच
इन्हें भी पढ़ें : Shehzada Film Review: कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ में वो हर डोज, जिसके लिए बजती हैं सीटियां
IPL 2023 Schedule : IPL के मैच लाइव कहां और कैसे देख पाएंगे
आईपीएल के लाइव प्रसारण की बात की जाए तो इस बार डिजिटल और टीवी राइट्स अलग अलग दिए गए हैं। ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है। आईपीएल का लाइव प्रसारण आप मोबाइल पर यानी डिजिटल प्लेटफार्म पर जियो सिनेमा पर देख पाएंगे, क्योंकि इसके राइट्स वायकॉम 18 को दिए गए हैं। वहीं अगर आप टीवी पर मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं, जहां इससे पहले पिछले पांच साल से इसे देखते हुए आ रहे थे। इस बीच अब आईपीएल शुरू होने में डेढ़ महीने से भी कम का वक्त बचा है। इसलिए जल्द ही क्रिकेट फैंस पर इसका खुमार चढ़ने जा रहा है।