भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। इसके जवाब में दूसरे दिन चायकाल तक भारत का स्कोर 179/7 था।
भारत का आठवां विकेट गिरा
253 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा है। पैट कमिंस ने नई गेंद के साथ अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के बीच 114 रन की साझेदारी तोड़ दी है। उन्होंने अश्विन को मैट रेनशॉ के हाथों कैच कराया। अश्विन ने 71 गेंद में पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाए। अब अक्षर पटेल के साथ मोहम्मद शमी क्रीज पर हैं। अक्षर अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं और अब तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाना चाहेंगे। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 10 रन पीछे है।
भारत का स्कोर 250 रन के पार
भारत का स्कोर सात विकेट पर 250 रन के पार जा चुका है। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के बीच सीरीज की पहली शतकीय साझेदारी के चलते भारतीय टीम मैच में वापस आ गई है। हालांकि, 80 ओवर पूरे होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नई गेंद ले ली है और अब टीम इंडिया को समेटने की कोशिश करेगा।