विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला जारी है। साउथ अफ्रीका के केबेरा में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस(toss) जीतकर ( win toss)पहले फील्डिंग का फैसला किया।
Read more :Sports news : 64 खानों के खेल में शुभांकर बामलिया बने प्रथम विजेता
इंडिया विमेंस टीम ( women team)को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले ही ओवर ( over)में डेनी व्याट को कैच आउट कराने के बाद उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में खतरनाक एलीस कैप्सी को भी पवेलियन भेज दिया। पांचवें ओवर में उन्होंने ओपनर सोफिया डंकली को भी बोल्ड कर दिया।
डेनी व्याट और केथरीन सीवर अपना खाता भी नहीं खोल सकीं
इंग्लैंड के लिए नैटली सीवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उन्होंने पहले कप्तान हीथर नाइट (28) के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की। फिर एमी जोन्स (40) के साथ 40 रन जोड़े। इनके अलावा सोफिया डंकली 10 और एलीस कैप्सी 3 रन बनाकर आउट हुईं।
भारत की शुरुआती खराब रही
टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआती खराब रही। शेफाली वर्मा चौथे ओवर में ही पवेलियन लौट गईं। उनके बाद मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ पारी संभाली। लेकिन, 10वें ओवर में जेमिमा और 11वें ओवर में हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं। मंधाना ने रिचा घोष के साथ पारी आगे बढ़ाई।मंधाना 52 रन बनाकर आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सकी और 7 रन बनाकर रन आउट हुईं। आखिरी 6 बॉल पर टीम को 31 रन की जरूरत थी।
इंग्लैंड ( england)ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। 152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन ही बना सकी।